राजस्थान के इन जिलों में आज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कल बदल जाएगा मौसम

Rajasthan IMD Weather Alert: राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार से राज्य में तापमान में वृद्धि होगी और भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू हो सकता है।

आंधी और बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, यह राहत अल्पकालिक ही रहने वाली है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, जिसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की आशंका जताई है।

दिल्ली का मौसम

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 137 रहा जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

Leave a Comment